बिहार के कटिहार जिले के कोलासी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं इस विवाद में दो पक्षों में मारपीट होने लगी. इसके बाद एक शख्स को एक महिला ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. क्योंकि लोगों ने कुत्ते के काटने से मौत होने की घटनाएं को सुनी थी लेकिन किसी शख्स द्वारा काटने पर मौत होने की घटना से सब हैरान रह गए. वहीं इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.
कुत्ते के दांत काटने से घायल और मौत की खबर आपने सुनी होगी लेकिन इंसान के काटने से मौत हो गई? ये हैरान कर देने वाला मामला कटिहार से सामने आया है. घटना कोलासी थाना क्षेत्र के शिवाडीह गांव से जुड़ा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक महिला के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
जानाकरी के मुताबिक, सुकेश यादव गांव के ही राजू यादव से 44 डिसमिल जमीन लगभग तीन लाख रुपए में लीज पर ली थी, जिसका टर्म पूरा होने पर सुकेश पैसे मांगने उनके घर पहुंचे तो मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान राजू यादव की पत्नी ने सुकेश को काट लिया. इसके बाद उनकी मौत हो गई. वहीं सुकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला के काटने से शख्स की मौत
हालांकि मारपीट कि ये घटना 15 अप्रैल को घटी. इसके बाद पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा विफल रहा. इधर इलाज के दौरान 17 अप्रैल की सुबह सुकेश की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि सभी आरोपी फरार है, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पूरे गांव में यह चर्चा है कि किसी इंसान के काटने से भी क्या मौत हो सकती है?