बिहार: समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवाड़ा से गोनवारा जाने वाली सड़क पर स्थित विद्या वाटिका स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जलवाड़ा गांव निवासी राम उदगार पासवान के पुत्र बसंत पासवान के रूप में की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसंत पासवान किसी कार्य से सिंघिया जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बसंत की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोशित हो उठे. लोगों ने इसकी जानकारी सिंघिया थाना को दी. सूचना पर थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम व दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण स्थानीय लोग भड़क उठे और पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस अधिकारी विद्या वाटिका स्कूल में शरण लेकर अपनी जान बचाई.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पथराव की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों में अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, रजनीश कुमार, राजेंद्र चौधरी, दीप शिखा सिन्हा और अजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. आपको बता कि मृतक बसंत पासवान की शादी एक वर्ष पूर्व हसनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. हादसे की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.