दल्लीराजहरा में दुर्गा पंडाल बना रहे युवक की मौत, करंट लगते ही 14 फीट नीचे गिरा

बालोद: जिले के दल्लीराजहरा में नवरात्रि की तैयारी के बीच बड़ा हादसा हो गया. दुर्गा पंडाल तैयार कर रहे 21 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा गुरुवार देर रात करीब 3 बजे गुप्ता चौक पर हुआ.

ग्राम घोटिया निवासी डेमन उर्फ डेविड रावटे पिता अजित रावटे अपने साथियों के साथ पंडाल निर्माण में जुटा था. दिनभर चौक पर भीड़भाड़ अधिक रहने से मजदूर रात में काम कर रहे थे. इसी दौरान डेमन पाइप संभाल रहा था, तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन से टकरा गया. वह करंट में चिपक गया और तेज झटके के बाद करीब 14 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा.

उसे तत्काल शहीद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.

दल्लीराजहरा टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि करंट लगने से युवक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं. झटके के कारण नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement