Left Banner
Right Banner

धमतरी: खारुन नदी के तेज बहाव में नहाने उतरे युवक हुआ ओझल, 20 घण्टे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

 

धमतरी : धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी के एक युवक की दुर्ग और धमतरी जिले को विभाजित करने वाली खारुन नदी की तेज बहाव में बह जाने की खबर आ रही है.20 घण्टे बीत जाने के बाद भी युवक की कोई खबर नही मिल पाई है. युवक के नदी में डूबने की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया. गोताखोरों की टीम ने काफी देर तक पानी में डूबे युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं मिल पाया है.

 

मिली जानकारी अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी निवासी टोमेश्वर यादव, पंकज यादव, बबलू साहु, सोहन निषाद चारों दोस्त शनिवार शाम को माता की श्रृंगार लेने रानीतराई गए थे. लौटते वक्त सोहन निषाद (30) वर्ष ने ग्राम निपानी-टिपानी के पास दुर्ग और धमतरी जिले के बीच बहने वाली खारून नदी में नहाने इच्छा जाहिर किया.उनके तीन दोस्तो ने मना कर दिया तब सोहन ने अकेले नदी तट पर शमशान घाट के पास प्रतिक्षा लय में कपडा रख खारून नदी में नहाने उतरे और नहाते वक्त तेज बहाव मे बहने लगा.

दोस्तो के नजरो के सामने ओझल हो गया सोहन:

जब सोहन ने बचाव बचाव कर जोर जोर से चिल्लाने लगे तब प्रतिक्षालय में मोबाइल से गेम खेल रहे दोस्तों की नजर सोहन पर पडीं. तब तक सोहन गहरी पानी में चला गया था जिसके चलते किसी भी दोस्त नदी में कुदने हिम्मत नहीं दिखाई और सोहन दोस्तों के नजरों के सामने बहते बहते ओझल हो गया.उधर घटना की जानकारी होने पर सोहन के पिता उत्तम निषाद पिता बुधारू निषाद ने भखारा थाना में जानकारी दी पुलिस घटना स्थल पहुच कर गोताखोर के माध्यम से सोहन को ढूढने का प्रयास शुरू कर दी.

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी गोताखोरों की टीम:

घटना की सूचना मिलने पर धमतरी जिला सेनानी शोभा ठाकुर के निर्देश पर गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम को शनिवार को कोई सफलता नहीं मिल पाई. आज सुबह से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है, समाचार लिखे जाने तक नदी में बहे सोहन की कोई खोज खबर नही है.

 

शनिवार शाम से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है:

भखारा थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:00 बजे सूचना मिली कि एक युवक नहाने के दौरान खारुन नदी में बह गया है. युवक सोहन निषाद पिता उत्तम निषाद 30 वर्ष पचपेड़ी गांव का रहने वाला है. वह अपने दोस्तों के साथ सामान लेकर लौटा था. लेकिन नहाने के लिए खारुन नदी में उतर गया. गोताखोरों की टीम की मदद ली जा रही है. शनिवार को रात होने की वजह से रविवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरु किया गया है.

Advertisements
Advertisement