रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ रात में गणेश विसर्जन करने आया था। इसी दौरान हादसा हो गया। फिलहाल सुबह युवक की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
खमतराई थाना प्रभारी सचिन सिंह के मुताबिक, वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12 बजे की है। गणेश विसर्जन के दौरान राजस्थान निवासी राहुल राजपूत सिंह (21) गहरे पानी में चला गया। उसने बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपेगी पुलिस
पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर सुबह सर्च ऑपरेशन कर लाश को पानी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक एक होटल में काम करता था। वो अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने आया था। इसी दौरान यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी है।