बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान के समीप विजयदशमी के दिन गंगा स्नान करने पहुंचे एक व्यक्ति की डूबने से मौत होने की आशंका है. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और नाविकों ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका.
जानकारी के अनुसार, बैरिया (चिरैया मोड़) निवासी वीरेंद्र यादव (47) पुत्र स्व. प्रधान यादव सुबह लगभग सात बजे गंगा स्नान करने पहुंचे थे. स्नान के दौरान अचानक असंतुलित होकर वे गहरे पानी में डूब गए. उनके साथ मौजूद स्नानार्थियों ने शोर मचाते हुए बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घाट पर जुट गए. इसी बीच नायब तहसीलदार रजनीश सिंह मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, जो लगातार खोजबीन में जुटी हुई है. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही वीरेंद्र यादव के घर पर कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विजयदशमी की सुबह गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूबा, घाट पर मची अफरा-तफरी

Advertisements