Advertisement
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के गांव उरई निवासी अंश पुत्र मनोज उम्र 17 वर्ष गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना नदी दामपुर घाट के किनारे पहुंचे. अंश सिंह नहाने के लिए नदी में चला गया. अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण वह लापता हो गया. अंश धाता इंटर कालेज 11 का छात्र है अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र हैं पिता अपना दल एक के बूथ अध्यक्ष हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
परिजनों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और नदी में खोजबीन शुरू की. पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली. लेकिन देर शाम तक बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है. नायब तहसीलदार क्षेत्राधिकार धाता प्रभारी निरीक्षक मौके पर मौजूद हैं.
Advertisements