छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे दुर्ग रेफर कर दिया है.
घायल की पहचान धर्मेंद्र सतनामी (18) के रूप में हुई है. वह लोग जांजगीर चांपा जिले के खैरमुड़ा गांव के रहने वाला है. झांसी में रोजी मजदूरी करने गया था. झांसी से ट्रेन में बैठकर खरसिया जाते वक्त हादसे का शिकार हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पैर फिसल और युवक गिर गया
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जैसे ही ट्रेन भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. इस दौरान ट्रेन धीमी होने पर वह गेट से बाहर देखने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. इसके बाद लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोका गया.
इस दौरान यात्रियों ने घायल धर्मेंद्र को उठाया और डायल 112 की मदद से उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है.