पीसांगन: भटसुरी-रातडिया के बीच खान में गिरा युवक,13 घंटे की रेस्कयू ऑपरेशन के बाद कर युवक के शव को बाहर निकाला

अजमेर: पीसांगन थाने के बाद भटसूरी रातडिया के बीच एक खान मे युवक गिर गया. सूचना मिलने पर पिसागंन थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम के साथ युवक की खान में तलाश शुरू कर दी. पीसांगन पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने गुरुवार दोपहर 3:00 बजे खान में युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.  करीब 13 घंटे के रेस्कुय के बाद शुक्रवार सुबह 4:00 बजे युवक के शव को खान से बाहर निकाला गया.  मृतक पीसांगन चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपूर्द किया.

Advertisement1

पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3:00 बजे पीसांगन पुलिस को हीरालाल पुत्र गोपाल गुर्जर उम्र 20 साल की भटसुरी रातडिया के बीच स्थित एक खान में गिरने की सूचना मिली. जिस पर पिसागंन थाने के हेड कांस्टेबल गुलाब राम चौधरी पुलिस जापते के साथ मौके पर पहुंचे.

इधर घटना से पूर्व खान में युवक करने की सूचना पर मौके पर सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने खान में गहरा पानी देखकर तुरंत सिविल डिफेंस टीम को सूचना देकर मौके पर बुलवाया. पीसांगन पुलिस व सिविल डिफेंस टीम गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से ही खान में युवक का रेस्कुय करना शुरू कर दिया.

सिविल डिफेंस टीम पीसांगन पुलिस व स्थानीय ग्रामीण द्वारा करीब 8 घंटे तक रेस्क्यू किया गया. लेकिन युवक का शव नहीं मिला है.  खान में सर्वाधिक पानी की मात्रा अधिक होने से खदान में कई घंटो की तलाश के बाद भी हीरालाल का पता नहीं लगने पर रात 10 बजे से 4 ट्रैक्टरों की मदद लेकर 4 वाटर पंप लगाकर खदान में भरे पानी को खाली करने की कार्रवाई शुरू की गई हैं.

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक प्रारंभिक पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि हीरालाल अपने साथी कालू के साथ मवेशी चरा रहा था. जिसका दोपहर करीब 2 बजे पैर फिसलने से वह खदान में गिर कर डूब गया. इस पर कालू ने हीरालाल के चाचा कैलाश गुर्जर को मामले से अवगत करवाया. हीरालाल गुर्जर के खदान में डूबने की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर, शासन प्रशासन व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर डटे हुए हैं.  शुक्रवार सुबह 4:00 बजे सिविल डिफेंस टीम द्वारा हीरालाल के शव को खान्न से बाहर निकला गया. जिसका पीसांगन चिकित्सालय के मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

 

Advertisements
Advertisement