Left Banner
Right Banner

अमेठी में अपनी ही गोली का शिकार हुआ युवक, हर्ष फायरिंग में दर्दनाक मौत

अमेठी: बीती रात हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सीने में गोली लग गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों और आयोजनकर्ता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गार्थोलिया गांव का है, जहां गांव के रहने वाले मस्तराम यादव पुत्र रामस्वरूप यादव के घर पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य के निकासन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में मस्तराम के रिश्तेदार परिवार और इष्ट मित्र शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने देव यादव पुत्र संजय कुमार यादव निवासी मुराइन का पूर्व गार्थोलिया भी आमंत्रित था. रात करीब 10:30 बजे नाचते गाते देव यादव ने देशी तमंचे से फायर कर दिया लेकिन गोली आगे आगे निकलने की बजाय बैक मार गई और उसके सीने में घुस गई.

गंभीर हालात में परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. करीब आधे घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने मुंशीगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. करीब 10 घंटे का समय बीतने वाला है, लेकिन न तो मृतक के परिजन या आयोजनकर्ता किसी ने भी तहरीर नही दी है. मृतक देव यादव 19 वर्ष दिल्ली में रहता था और दो दिन पहले ही इस कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी अपने गांव आया था.

वहीं पूरे मामले पर मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement