राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन में नई दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस से यहां एक शख्स गिरकर घायल हो गया. पुलिस उस शख्स की मदद करने पहुंची और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने जब उस शख्स से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. शख्स ने बताया कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम इरफान (35) पुत्र आल्ला बताया है.
पुलिस ने जब युवक से उसके डॉक्यूमेंट्स के बारे में पूछा तो उसके पास कुछ नहीं मिला. युवक ने न तो पुलिस को पासपोर्ट दिखाया, न ही वीजा और न ही पाकिस्तान से भारत में एंट्री का कोई भी डॉक्यूमेंट. सवाई माधोपुर से मुंबई का रेलवे टिकट युवक के पास मिला है. जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं. युवक के पास 1920 यूरो (विदेशी मुद्रा), 46,500 भारतीय रुपए नकद मिले हैं.