रायपुर में ड्यूटी पर जा रहे एक युवक की एक्सीडेंट में मौत

रायपुर में ड्यूटी पर जा रहे एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई। युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। जिससे उसके सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, सोनेसिल्ली गांव का निवासी महेश्वर साहू (24) अभनपुर उरला स्थित एक कंपनी में काम करता था। महेश्वर सोमवार रात करीब 9 बजे काम पर जाने के लिए घर से बाइक से निकला था। वह कुर्रा-पिपरौद गांव के पास पहुंचा था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे उसकी बाइक टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह में लहूलुहान हो गया।

रिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस के जरिए युवक को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महेश्वर परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

नो पार्किंग में खड़ी रहती है गाड़ी

आसपास के रहवासियों का कहना है कि, ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन पार्क कर देते हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है। नवापारा-अभनपुर मार्ग पर ढाबों के सामने देर रात तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। वाहनों में न तो इंडिकेटर ऑन रहता है और न ही कोई रिफ्लेक्टर लगा होता है। इस कारण दूर से वाहन दिखाई नहीं देते। अंधेरे में दुर्घटना हो जाती है।

Advertisements