उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. उसी की बाइक के नीचे दबा हुआ उसका शव मिला.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.खबर मिली तो घरवाले भी रोते बिलखते पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चिंता चौराहे के निकट हुआ. हादसे में मृतक युवक की पहचान बहराइच के नवाबगंज क्षेत्र के चनैनी निवासी निजाम अली (32) पुत्र सहजाद अली के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मार्ग दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है.शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.
उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के मुताबिक युवक मुंबई से कमाकर वापस आया था और अपनी ससुराल जा रहा था वही काफी देर तक जब निजाम ससुराल नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की अंधेरे के कारण रात में कोई सुराग नहीं मिल सका अगले दिन आज उसका शव मिला है शव के पास मोटरसाइकिल भी खड़ी थी जो उसके सिर के ऊपर थी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.