बहराइच में घरेलू काम करते समय करंट की चपेट में आया युवक, इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत

उत्तर प्रदेश: बहराइच जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक घरेलू काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिसे परिजनों में हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद परिजनों ने तत्काल युवक को छुड़ाया और इलाज के लिए ले जाने लगे. इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement1

पूरा मामला बहराइच जनपद के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है, जहां पर सुनील पुत्र मिठाई लाल घरेलू कार्य करते समय अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गए. इस दौरान किसी तरीके से परिजनों ने उनको छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

युवक के अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता मिठाई लाल ने बताया कि सुधीर बहुत मेहनती और सरल स्वभाव का युवक था, सुनील की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले पर मुर्तिहा कोतवाल ने कहा कि घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है.

Advertisements
Advertisement