श्रावस्ती में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

श्रावस्ती :  दो दिन पहले सड़क हादसे में युवक हुआ था घायल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, इलाज के पश्चात घर लाने पर हुई मौत.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के बाद घर लाते समय मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.  क्षेत्र ग्राम हरदत्त नगर गिरंट के मजरा मोटे पुरवा निवासी साबित (21) पुत्र रंगीलाल शनिवार को बाइक से गिरंट आ रहे थे.इस दौरान बाइक पर उनके साथ काशीपुरवा निवासी राकेश यादव (19) पुत्र सुग्रीव प्रसाद भी थे.बदला नानपारा मार्ग स्थित जयपत्तर पुरवा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी.

 

घटना में बाइक सवार दोनों घायल हो गए थे.घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया था.वहां से परिजनों ने साबित को बहराइच के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं राकेश यादव को लखनऊ ले जाया गया था.लखनऊ में इलाज के बाद परिवारीजन उन्हें बोलेरो से जैसे ही घर लाए, उनकी मौत हो गई. राकेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisements