लखीमपुर खीरी: जिले में शारदानगर बैराज पर बाइक खड़ी कर एक युवक नदी में कूद गया. बाइक की डिग्गी में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक युवती और उसके परिवार पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में शारदानगर बैराज के किनारे बाइक खड़ी कर खीरी टाउन निवासी युवक प्रिंस जोशी नदी में कूद गया. जानकारी मिलने पर शारदानगर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां उसकी बाइक खड़ी मिली, जिसकी डिग्री खुली थी. उसमें सुसाइड नोट रखा मिला. पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। उसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है.
पुलिस के मुताबिक खीरी टाउन के मोहल्ला जोशी टोला निवासी प्रिंस जोशी (25 वर्ष) पुत्र कमलेश कुमार जोशी मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शारदानगर बैराज पर पहुंचा. उसने अपनी बाइक बैराज के किनारे खड़ी कर दी और नदी में छलांग लगा दी. यह देख बैराज पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में लापता हो गया. पुलिस ने बाइक की डिग्गी से सुसाइड नोट बरामद किया है.
युवती और उसके परिवार पर लगाया ये आरोप
सुसाइड नोट में एक युवती और उसके परिवार से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है. युवक ने लिखा है कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा तब तक ये लोग मेरे परिवार को परेशान करते रहेंगे. मैं अपना मानसिक संतुलन खो चुका है. सूचना पर एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि, शारदानगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया है. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश कराई जा रही है. एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.