गड्ढे में खड़े होकर योग, युवक ने किया अनोखा प्रदर्शन; 6 घंटे में ही भर दिए गए होल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सेरिलिंगमपल्ली में सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए एक युवक ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. विनय वंगाला नाम के युवक ने सड़क पर बने बड़े गड्ढे में योगासन मुद्रा में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. उसने इस विरोध प्रदर्शन को ‘गड्ढा आसन’ नाम दिया. उसके इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपने विरोध प्रदर्शन के जरिए विनय ने दिखाया कि गड्ढों की वजह से लोगों को यहां रोजाना कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विनय ने कहा, “हम दो महीने से यहां गड्ढों की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) ने कोई जवाब नहीं दिया है. कार्यकारी इंजीनियर इंदिरा और सब इंजीनियर श्रीदेवी जैसे इंजीनियरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.”

सेरिलिंगमपल्ली में गड्ढों की संख्या कम नहीं हुई

विनय ने आलोचना करते हुए कहा कि जीएचएमसी के दावे के अनुसार, 7000 गड्ढे भर दिए गए हैं, लेकिन यह दुखद है कि सेरिलिंगमपल्ली में गड्ढों की संख्या कम नहीं हुई है. उसने अपने वीरोध प्रदर्शन की तस्वीर ट्विटर पर #PotholeAsana के साथ पोस्ट की. फिर कई लोगों ने उसके समर्थन में पोस्ट किए. इसके बाद विनय का विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जीएचएमसी के अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया

आखिरकार, जीएचएमसी के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी और इलाके के गड्ढे भर दिए. विनय कहते हैं कि ये सड़कें न सिर्फ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि हमारी सेहत को भी इससे नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि इन गड्ढों पर रोजाना गाड़ी चलाने वालों की कमर दर्द हो रही है. यहीं नहीं लोग यहां दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं. आखिरकार, उनका विरोध रंग लाया और गड्ढे भर दिए गए.

Advertisements