Left Banner
Right Banner

रीवा में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

रीवा: जिले के सिरमौर ने आज शाम सड़क पर रफ्तार के कहर ने एक बार फिर एक परिवार की खुशियां छीन लीं. एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया और उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया. इस खौफनाक मंजर को देखकर हर किसी का दिल दहल उठा.

शाम का समय था, जब सिरमौर से गुजरते हुए वाहनों की आवाजाही तेज़ थी. अचानक, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक हवा में उछलकर सड़क पर गिरा और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.

हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को तुरंत सूचना दी. भीड़ के बीच ही कुछ लोगों ने मृतक की पहचान गौरव (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में की, जो उसी इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह किसी काम से बाजार की तरफ जा रहा था। लोगों का गुस्सा साफ तौर पर सड़कों पर बढ़ती लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता पर दिख रहा था.

सूचना मिलने पर सिरमौर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह हादसा एक बार फिर शहर की सड़कों पर अनियंत्रित रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का भयावह चेहरा दिखाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क हादसों का गढ़ बन चुकी है और प्रशासन को इस पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि सड़कों पर मौत का यह सिलसिला थम सके.

Advertisements
Advertisement