उत्तर प्रदेश: बरेली पीलीभीत जनपद के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव कदर चौहान निवासी 40 वर्षीय रामजीवन की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक रिश्तेदारी से लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार शाम राम जीवन अपने साडू की बेटी की तबीयत खराब होने पर थाना कैंट के मोहनपुर गांव से उसको देखकर लौट रहे थे.
इसी दौरान मोहनपुर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल रामजीवन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई.
रामजीवन की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी संजू का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया. साथ ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.