मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक ने थाने के अंदर खुद को आग लगा ली. उसने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया. युवक ने पुलिस वालों के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी अमित कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. घटना के बाद घायल युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना जिले के थाना दीनदयाल नगर परिसर की है. यहां देर रात अजय नामक युवक ने खुद को आग लगा ली, आग लगाने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा आग बुझाई गई. अजय को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना से थाना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने नहीं सुनी, हुई थी मारपीट
जानकारी के मुताबिक, बीते 17 दिसंबर को अजय पर किसी युवक से अवैध रूप से पैसे मांगने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगा था. युवक की शिकायत पर अजय के खिलाफ थाना डीडी नगर में अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया गया था. अजय के परिवार द्वारा बताया गया कि शिकायत करने वाले युवक ने अजय के साथ भी मारपीट की थी. पुलिस को इसके बारे में बताया था और अजय चाहता था कि आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं के मामला दर्ज किया जाए.
आरोप- पुलिस ने थाने में पीटा, लगाया झूठा केस
परिजनों का आरोप है कि आरोपी बीजेपी से जुड़े होने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात पर अजय की थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया से कहासुनी हो गई. परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी ने अजय की एक न सुनी, जिसके चलते देर रात उसने दीनदयाल नगर थाने में खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसकी सूचना उन्हें नहीं दी. अजय 80 फीसदी से अधिक जलने के चलते इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है. अजय का कहना था कि उस पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है ओर उसके साथ थाने में मारपीट की गई. इस पूरे मामले को लेकर एसपी अमित कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.