ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन के नीचे फंसे युवक का वीडियो सामने आया है। 19 सेकंड के इस वीडियो में वह जिंदगी की आस में लोगों की ओर निहार रहा है। युवक सुसाइड करने के इरादे से झांसी-इटावा एक्सप्रेस के आगे कूदा था। उसे देखते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। हादसे में युवक के दोनों पंजे कट गए।
आरपीएफ, जीआरपी और कुलियों ने उसे बाहर निकाला। स्टेशन की एम्बुलेंस खराब थी। ऐसे में वह सवा घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही तड़पता रहा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रोजगार नहीं होने पर जान देने का प्रयास
राकेश शाक्यवार (25) भिंड का रहने वाला है। मंगलवार शाम 7.22 बजे झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आ रही थी। राकेश दौड़कर आया और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह राजावत और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची।
शाम 7.22 बजे 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन 1.20 घंटे बाद 108 एम्बुलेंस पहुंची। घायल को एम्बुलेंस ने जेएएच में भर्ती कराया। पता चला है कि युवक के पास कोई काम नहीं है। वह रोजगार की तलाश में है। गृह क्लेश से भी तंग है। इसी से हताश होकर उसने जान देने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि युवक के पूरी तरह होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।