उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है. गांधीनगर कॉलोनी के रहने वाले सुमित सैनी नाम के युवक ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और इच्छा मृत्यु की मांग की.
एक साल पहले हुई थी शादी
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बैनर पर सुमित ने अपनी पत्नी की फोटो के साथ लिखा था, ‘एक गरीब की गुहार, इच्छा मृत्यु की मांग, उसने बताया कि उसकी शादी 1 जुलाई 2024 को कुकड़ा गांव की रहने वाली पिंकी नाम की युवती से हुई थी. सुमित का आरोप है कि शादी के अगले दिन ही उसकी पत्नी ने कहा कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई और वह किसी और से प्रेम करती है. इसके बाद से ही वह आए दिन झगड़ा, गाली-गलौज और मारपीट करती रही.
पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी पिछले 6 महीनों से मायके में रह रही है, लेकिन फोन पर धमकियां देती है और लड़के भेजकर उसकी पिटाई भी करवा रही है. वह कई बार अपनी पत्नी को लाने गया, लेकिन उसके ससुराल वालों ने मना कर दिया.
पत्नी करती है प्रताड़ित: पति
सुमित ने आरोप लगाया कि शादी से पहले पत्नी की उम्र भी छिपाई गई. वह 27 साल का है जबकि उसकी पत्नी 35 वर्ष की है. इतना ही नहीं, जब दोनों में तनाव बढ़ा तो सुमित के पिता ने परिवार की संपत्ति में से 8 लाख में से 5 लाख शादी पर खर्च कर दिए और 3 लाख नकद पत्नी को देकर मामला शांत करने की कोशिश की. लेकिन सुमित का कहना है कि उसकी पत्नी की प्रताड़ना जारी रही.
सुमित का दावा है कि उसने कोर्ट में सेक्शन 9 के तहत पत्नी को वापस लाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसके बदले में उस पर और उसके परिवार पर झूठे आरोप लगा दिए गए. सुमित का कहना है कि अब वह मानसिक रूप से टूट चुका है और जीने की इच्छा समाप्त हो चुकी है.