भालू को कोल्डड्रिंक पिलाकर बनाई रील, बिलासपुर से युवक गिरफ्तार; बोला– नहीं पता था अपराध है

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वन अधिकारियों ने बताया कि वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध है। इसी आधार पर युवक पर कार्रवाई की गई है। मामला बागबाहरा वन परिक्षेत्र का है।

गिरफ्तार होने के बाद युवक ने कहा कि उसे नहीं पता था कि ऐसा करना अपराध है। बता दें कि युवक ने रील बनाने के लिए भालू के सामने माजा (कोल्डड्रिंक) की बोतल रख दी। जिसके बाद भालू उसे उठाकर आराम से पी गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

अब जानिए पूरा मामला

यह वीडियो 4 सितंबर को बागबहरा के चंडीमाता मंदिर के पास बनाया गया था। वायरल वीडियो में करण धुरी भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते हुए स्पष्ट रूप से दिख रहा था। वह बिलासपुर जिले के तखतपुर का रहने वाला है। युवक बिलासपुर से बागबहरा आया था। युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए ऐसा किया था।

कई सालों से जारी है भालुओं का आना

महासमुंद जिले के बागबहरा से करीब 5 किलोमीटर दूर जंगल के बीच चंडीदेवी मंदिर स्थित है। इस मंदिर को देशभर में यहां आने वाले भालुओं की वजह से जाना जाता है। स्थानीय मान्यता है कि भालू माता के भक्त हैं, इसलिए आते हैं। यह भालू इंसानों से घुल-मिल चुके हैं। कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। मंदिर में आने वाले लोग भी इन्हें खाने-पीने की चीजें देते हैं।

12 सितंबर को युवक के खिलाफ केस दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद 12 सितंबर को युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अनुविभागीय वन अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी बिलासपुर जिले के तखतपुर का रहने वाला है। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा लोकनाथ ध्रुव अपनी टीम के साथ बिलासपुर पहुंचे।

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तारी

स्थानीय वनमंडल के सहयोग से करण धुरी को गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत सजा अपराध की गंभीरता पर निर्भर करती है। 3 साल की कैद और जुर्माने तक का प्रावधान है।

सूचना पटल लगाए जाएंगे- वन अधिकारी

वन अधिकारी गोविंद सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध है। वन विभाग ऐसे स्थानों पर सूचना पटल लगाएगा, जहां वन्य प्राणी हों, ताकि लोग उन्हें कुछ भी खिलाने-पिलाने से बचें।

गिरफ्तारी के बाद युवक बोला- पता नहीं था

गिरफ्तार युवक करण धुरी ने भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि कुछ अन्य लोग भी भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने की कोशिश कर रहे थे। वहां से गुजरते हुए देखा तो उसने भी ऐसा किया। युवक ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह एक अपराध है।

Advertisements
Advertisement