मुरादाबाद : मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गोकशी के आरोप में अज्ञात लोगों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर उसे घायल कर दिया.उपचार के दौरान 37 वर्षीय शाहेदीन की निजी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के परिवार को उम्मीद है कि उनके साथ इंसाफ होगा.मृतक के भाई शहजाद कुरैशी ने कहा कि देश में कानून की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग अब खुद ही अपने हाथों में कानून ले रहे हैं.
शहजाद कुरैशी ने बताया कि उनका भाई छह महीने तक अस्पताल में रहा और उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की थी ताकि उसके जीवन को बचाया जा सके. वह कहते हैं, “अगर मेरा भाई अपराधी था तो उसे ऐसा जुल्म क्यों सहना पड़ा? मेरे भाई के शरीर पर हर जगह चोट के निशान थे.
उसके पैरों की तीन हड्डियां, हाथ की तीन उंगलियां, और चेहरे के पास गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. जब हम उसका जनाजा तैयार कर रहे थे तो उस पर लगे निशान देखकर हम भी चुप हो गए थे, क्या किया उसका जुर्म?”
शहजाद ने यह भी कहा कि उनके छोटे भाई गुड्डू को पुलिस के अधिकारियों ने कॉल करके बुलाया था.जब वे अस्पताल पहुंचे, तो हालत इतनी गंभीर थी कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। हालांकि, पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.शहजाद ने पुलिस से जल्दी कार्रवाई की अपील की है ताकि उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके.
मृतक की पत्नी रिजवाना ने रोते हुए कहा कि उनका सहारा अब उनके पति नहीं रहे.वह कहती हैं, “मेरे दो बच्चे हैं जो कपड़ों की दुकान पर काम करते थे और अपने पिता का हाथ बटाते थे, लेकिन अब वह नहीं रहे.मेरे बच्चे तीन दिन से अपने पिता के चेहरे को देखने के लिए तरस रहे हैं.” रिजवाना ने इंसाफ की मांग की और कहा कि उसके पति बेगुनाह थे और उन्हें जालिमों ने मारा है.
रिजवाना का बेटा, 9 वर्षीय इब्राहीम, अपने पापा को याद करके रोता है और कहता है, “पापा मुझे ₹10 दे दो,” क्योंकि उनके पिता उसे हमेशा ₹10 देते थे.अब वह अपने पिता की कब्र पर जाता है और उनसे ₹10 की मांग करता है.
घटना वाली रात पुलिस को मझोला के बैंक कॉलोनी निवासी राम कुमार की तहरीर पर गोकशी के आरोप में शाहेदीन और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.राम कुमार ने हिंदू सुरक्षा ट्रस्ट के मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष के रूप में शिकायत दी थी.पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी, छुरी, गडांसा और रस्सी बरामद की थी.
पुलिस को अब तक इस घटना के पांच वीडियो मिले हैं, जिनमें कुछ वीडियो आरोपियों द्वारा बनाए गए हैं.पुलिस इन वीडियो की जांच कर रही है और वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मंडी समिति के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली है और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने शाहेदीन के भाई मो. आलम की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि उन्हें किसने बुलाया था। पुलिस ने हत्या के आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.