अमेठी: जिले से दबंगई का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में दबंग प्रवृत्ति का एक व्यक्ति एक युवक को कमरे में बंद कर बेल्ट से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, वह युवक को पैर पकड़कर माफी मांगने के लिए भी मजबूर करता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है.
वीडियो जामो थाना क्षेत्र के बाजगढ़ का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. चर्चा है कि युवक की पिटाई करने वाले दबंग के ऊपर पहले से ही जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. इसके बावजूद दबंग खुलेआम गुंडई करता फिर रहा है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दबंग लगातार अपराध करता है लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही. लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मांग की है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाया जाए. इस मामले में जामो थाने के इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है.
फिलहाल यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.