औरंगाबाद : अवैध हथियार और चाकू के साथ हंगामा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सूचना पर नगर थाना औरंगाबाद की पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव निवासी 42 वर्षीय पंकज सिंह के रूप में की गई है. तलाशी के क्रम में इसके पास से एक देसी कट्टा और चाकू बरामद किया गया हैं.
दरअसल, आरोपी थाना क्षेत्र के दानी बिगहा के हनुमान मंदिर के समीप हंगामा कर रहा था और वह अपने कमर में देसी कट्टा और चाकू खोसे हुए था. सूचना के सत्यापन में पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी बाइक से अचानक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोच लिया.
तलाशी के क्रम में उसके पास से अवैध देसी कट्टा और धारदार चाकू को बरामद किया गया हैं. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देसी कट्टे और चाकू के साथ हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा.
पुलिस ने पीछा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया.
Advertisements