Left Banner
Right Banner

अजमेर में निवेश के नाम पर युवक से 56 हजार की ठगी: कई गुना मुनाफे का लालच देकर फंसाया, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर: जिले में एक युवक से वीआईपी ट्रेड कंपनी में इन्वेस्ट कर कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित को अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर 56 हजार रुपए हड़प लिए. पीड़ित की ओर से चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार गुर्जर धरती निवासी चेतन कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि मई 2024 में धोलाभाटा क्षेत्र में वीआईपी ट्रेंड कंपनी की मीटिंग चल रही थी. जिसमें उसके साथ कई और लोग भी शामिल थे.

पीड़ित ने बताया कि मीटिंग में उन्हें निवेश करने का प्लान बताया गया. प्लेन में उन्हें मुनाफे की जानकारी दी गई. झांसे में आकर उसने करीब 52000 जमा करवा दिए. विश्वास जीतने के लिए जनवरी 2025 में उसे करीब 9600 लौट आए थे. इसके बाद किशनगढ़ में भी कंपनी की मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें लोकेश चौधरी ने अपने आप को कंपनी का मालिक बताया था.

पीड़ित ने बताया कि जनवरी 2025 के बाद कंपनी से पैसा आना बंद हो गया. जब उसने कंपनी के सदस्यों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक कंप्लीट बंद करके भाग गया है. पीड़ित ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पैसे दिए थे. उसे पैसे मांगने पर धमकी भी दी गई।

पीड़ित ने बताया कि उसके साथ लोकेश चौधरी, धीरज, रामेश्वर और भागीरथ के द्वारा धोखाधड़ी की गई है. अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement