फार्मेसी में युवक को लगाया गया इंजेक्शन, हालत बिगड़ी और मौत, आरोपी फरार

ओडिशा में केंद्रपाड़ा के भरतपुर गांव निवासी प्रशांत साहू नामक युवक की शुक्रवार को हुई मौत से हड़कंप मच गया. दरअसल औल पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सिंगिरी बाजार स्थित एक स्थानीय फार्मेसी में कथित रूप से गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण उसकी दुखद मौत हुई है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, प्रशांत पैर में मोच के इलाज के लिए ‘अन्नपूर्णा मेडिकल हॉल’ गया था. फार्मेसी के मालिक संजय पात्रा ने कथित तौर पर उसे दो इंजेक्शन दिए. कुछ ही समय बाद, प्रशांत को उल्टी और सीने में दर्द सहित गंभीर असुविधा होने लगी. उसे पहले पट्टामुंडई के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में केंद्रपाड़ा जिला मुख्यालय (डीएचएच) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता कलाकार साहू ने दावा किया कि प्रशांत अगले दिन इलाज के लिए जाने वाला था, लेकिन वह एक दोस्त के साथ जल्दी में फार्मेसी चला गया.

उन्होंने बताया- मेरे बेटे के पैर में मोच थी, और उसने मुझे डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा. हम दवा की दुकान पर गए और वहां इलाज शुरू किया. वहां पहुंचने के बाद उसने मेरे बेटे को दो इंजेक्शन दिए, फिर उसे उल्टी होने लगी और उसे तेज दर्द हुआ, फिर हम अपने बेटे को पट्टामुंडई अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मरीज की स्थिति को नज़रअंदाज़ किया और घर वापस जाने को कहा. फिर हम अपने बेटे को केंद्रपाड़ा अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. हमारे बेटे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और वह बिल्कुल ठीक था.’

केंद्रपाड़ा के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया’हमें इस घटना के बारे में जानकारी मिली है. कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लेकिन हमें इस बारे में कोई सबूत नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोई गलत इंजेक्शन लगा है या कुछ और. हमारे अधिकारी कल जांच के लिए जाएंगे’. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह छिप गया है. उसकी फार्मेसी बंद है और उससे संपर्क करने के प्रयास असफल रहे हैं.

Advertisements