भिलाई। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आई है. यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी भाठा में सोमवार की रात को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है. आरोपितों ने पुराने विवाद के चलते डंडे से पीटने के बाद चाकू से घोंपकर उसकी हत्या कर दी. हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बोरसी भाठा निवासी शुभम बंदे (20) के रूप में की गई है. सोमवार की रात को वो अपने घर के पास था। वहां पर आरोपित भी थे. उनके बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद आरोपितों ने उसके डंडे से पिटाई कर दी. डंडे से पीटने के बाद आरोपितों ने उसके पीठ और कमर के पास पीछे चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुभम के परिवार वालों ने रात में ही उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.