UP: चलती ट्रेन में युवक की हत्या, सीट के विवाद में पीट-पीटकर बेरहमी से कत्ल

उत्तर प्रदेश के बागपत में ट्रेन के डिब्बे में सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी खून-खराबे में बदल गई और दिल्ली से लौट रहे दीपक यादव के लिए यह सफर ज़िंदगी का आख़िरी सफर बन गया. आरोप है कि सीट के विवाद में कुछ युवकों ने चलती ट्रेन में उसकी बेरहमी से पिटाई की और मरणासन्न हालत में स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर परिजन स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दीपक की मौत हो चुकी थी.

जानकारी के अनुसार दीपक बागपत के खेकड़ा कस्बे का रहने वाला था और रोज की तरह दिल्ली-भगीरथ पैलेस से नौकरी कर दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेन से लौट रहा था. परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे राहुल बाबा नाम का युवक और उसके दोस्त हैं. बताया जा रहा है कि सीट को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक को ट्रेन में घेर लिया गया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

गंभीर हालत में दीपक को स्टेशन पर छोड़ दिया गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों का राहुल बाबा और उसके साथियों से झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश और सीट विवाद की आग में दीपक की जान ले ली गई.

फिलहाल बागपत पुलिस ने केस जीआरपी के हवाले कर दिया है. जीआरपी सीओ स्वेता आशुतोष के मुताबिक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या में शामिल कोई भी आरोपी बचने नहीं पाएगा.

Advertisements
Advertisement