सहारनपुर में गाली देने पर की थी युवक की हत्या, शर्ट पर लगे लोगो से हुई मृतक की पहचान

सहारनपुर की शाकंभरी विहार कॉलोनी में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है. मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था. ट्रक के हेल्पर ने युवक के सिर पर कोहनी मारकर पहले बेहोश किया था. उसके बाद पास पड़ी सीमेंट की ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी,पुलिस ने हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया है. हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब पीकर उसे युवक गाली दे रहा था. जिससे गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है.

Advertisement

 

पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित शाकंभरी विहार में 22 फरवरी एक अज्ञात शव मिला था. मृतक की पहचान को लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया. पुलिस ने शर्ट पर लगे टेलर के लोगों की लीड से उत्तराखंड के झबरेड़ा पहुंची. टेलर के पास पहुंचने पर मृतक की पहचान सुभाष के रूप में हुई. हत्या के दो दिन बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर दिल्ली रोड तक सीसीटीवी खंगाले.

पुलिस हत्यारोपी रवि को अरेस्ट किया है.पुलिस हत्यारोपी के पास से खून में सने हुए कपड़े और जूते भी बरामद किए है. पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि वो एक ट्रक पर हेल्पर का काम करता है. ट्रक का मालिक और ड्राइवर उस्मान है. ट्रक का नंबर HR 74 A2593 है. 21 फरवरी को सेल टैक्स विभाग ने उनका ट्रक पकड़ लिया था.ट्रक ऑफिस के पीछे दिल्ली रोड पर खड़ा है.कम पढ़ा लिखा होने के साथ ही उसे शराब पीने की लत है.

 

आरोपी ट्रक मालिक को खाना खाने बताकर दिल्ली रोड पर गया था. जिसके बाद वो देसी शराब के ठेके पर गया और दो पव्वे शराब के लेकर पी लिए. खाना खाने के बाद वो लौट रहा था. हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि जब वो ट्रक पर वापस लौट रहा था. जब वो फुलवारी गार्डन और संदीप ब्रेकर्स मवीकलां के सामने पहुंचा तो एक युवक शराब के नशे में धुत था और गाली-गलौच कर रहा था. उसके साथ भी गाली-गलौच की.काफी समझाया उसे, लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद हत्यारोपी को गुस्सा आ गया.

शराब के नशे में धुत हेल्पर ने उसकी हत्या की योजना बनाई.आवास विकास कॉलोनी के पास खाली प्लाट में ले गया. उसका मुंह दबाकर उसके सिर पर कोहनी से लगातार वार किया. जिसे वो बेहोश हो गया. हत्यारोपी के अनुसार, बेहोश होने के बाद आरोपी ने पास पड़ी सीमेंट की ईंट उठाई और उसके सिर पर लगातार वार करता रहा। जब तक वो मर नहीं गया. हत्यारोपी ने मृतक की जेबों की तलाश ली, जेब में कुछ नहीं मिला और आरोपी शव को छोड़कर वहां से भाग गया.

Advertisements