काला जादू के शक में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर शव को डैम में फेंका 

ओडिशा के गजपति में काला जादू के संदेह में 35 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात मलासपदर गांव में हुई, जहां ग्रामीणों ने युवक को पहले गला घोंटकर मारा और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर शव को नजदीकी हड़ाबांगी डैम में फेंक दिया. रविवार सुबह पुलिस ने शव को डैम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान गोपाल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से ग्रामीणों के संदेह के घेरे में था. जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला की दो हफ्ते पहले अचानक मौत हो गई थी, जिसके लिए ग्रामीणों ने गोपाल को जिम्मेदार ठहराया था. उनका मानना था कि महिला की मौत काला जादू के चलते हुई.

स्थानीय पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र त्रिपाठी (SDPO,गुडयागिरी) ने बताया कि मामले में अब तक 14 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि गोपाल को अपनी हत्या का अंदेशा पहले से था. इसी कारण वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंजम जिले स्थित अपने ससुराल में शरण लिए हुए था. गांव में अपने मवेशियों की देखभाल के लिए उसने अपनी साली को जिम्मेदारी दी थी.

शनिवार को जब वह अपने जानवरों को वापस लेने गांव लौटा, तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या की यह वारदात पूर्व नियोजित लग रही है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement