रीवा के समान थाना क्षेत्र के गढ़रिया मोड़ स्थित रिंग रोड पर एक युवक पर सरेआम चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना में घायल युवक ने लहूलुहान हालत में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित अरविंद कुमार पांडे अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी. टक्कर से गिरने के बाद युवकों ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. हमले के बाद किसी तरह अरविंद वहां से भागकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
अरविंद के अनुसार, हमलावरों में गणेश तिवारी और सिब्बू पांडे शामिल थे. घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अरविंद ने बताया, “मैं गढ़रिया मोड़ के पास जा रहा था. तभी दो युवकों ने मेरी बाइक को टक्कर मारी, जिससे मैं गिर गया. उन्होंने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया. सिर और अन्य हिस्सों पर कई वार हुए. किसी तरह वहां से भागकर मैंने अपनी जान बचाई.
पुलिस ने हमलावरों की पहचान के आधार पर मामले की जांच तेज कर दी है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है. यह मामला शहर में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करता है. पुलिस की तत्परता से कार्रवाई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद है.