बुदनी के सतकुंडा झरने के तेज बहाव में बहा युवक, इस वजह से बच गई जान 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सतकुंडा झरने पर नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि थोड़ी ही दूर में पत्थरों की वजह से बच गया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था.

Advertisement

बारिश के दिनों में बरसाती नाले और झरने पर लोग प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए पहुंचते हैं. साथ ही देखा जाता है कि लोग इन झरनों में बारिश का आनंद लेने और नहाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर झरनों में उतर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बरसाती झरने में बहता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे-पीछे बचाने के लिए एक व्यक्ति दौड़ लगाता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

Ads

हालांकि आगे गहराई या चट्टान ना होने से व्यक्ति बहते हुए पानी में रुक जाता है, लेकिन अगर पानी का बहाव और ज्यादा होता तो शायद वह बह सकता था.

हमेशा बारिश के दिनों में लोग इस तरह की लापरवाही करते है और अपनी जिंदगी से हाथ धो लेते हैं. बुदनी क्षेत्र के झरनों हर साल दर्जनों लोग ऐसे ही लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

नदी-नाले उफान पर 

सीहोर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बुधनी अनुभाग में एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए  चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें. इस पहल के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा और राहत सुनिश्चित करना है.

Advertisements