नाबालिग प्रेमिका के संग जहर खाने निकला युवक, बहन ने समय रहते पहुंचकर बचाई दोनों की जान

इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दतावली नहर पुल के पास एक युवक और एक नाबालिग किशोरी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया.गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर युवक की बहन मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

प्रेम कहानी और परिवारिक दबाव

यह पूरा मामला भरथना इलाके से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि भरथना के एक मोहल्ले का युवक करीब 10 दिन पहले एक किशोरी को लेकर दिल्ली चला गया था.युवक और किशोरी की पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी और दोनों गहराई से प्रेम करते थे.वे एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन इस रिश्ते को किशोरी के परिजनों की मंज़ूरी नहीं थी। युवक की बहन ने पुलिस को बताया कि किशोरी के परिजन उनके घर आकर धमकियां दे रहे थे, जिससे उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में था.इस दबाव के चलते ही युवक और किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया.

आत्मघाती कदम और तत्काल बचाव

रविवार दोपहर को युवक और किशोरी दतावली नहर के पास पहुंचे और दोनों ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.ज़हर खाने से पहले, युवक ने अपनी बहन को फोन पर इस खौफनाक कदम की जानकारी दी.सूचना मिलते ही युवक की बहन बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची.उसने तुरंत पुलिस की मदद ली और दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

 

जिला अस्पताल, इटावा के डॉ. सौरभ गुप्ता ने मीडिया को बताया कि, एक किशोरी और युवक को विषाक्त पदार्थ खाने के बाद लाया गया था.प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर है और वे अब खतरे से बाहर हैं.डॉक्टरों की त्वरित कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली.

पूर्व की कोशिशें और कानूनी कार्यवाही

परिजनों के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब किशोरी ने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की हो.इससे पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है, लेकिन हर बार उसे समय रहते बचा लिया गया था.किशोरी अब अपने घर वापस नहीं जाना चाहती थी, और इसी वजह से दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

यह मामला अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। चूंकि किशोरी नाबालिग है, ऐसे में पुलिस कानूनी कार्रवाई के लिए उसके बयान दर्ज कर रही है.पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किशोरी के परिजनों द्वारा युवक के परिवार को दी जा रही धमकियां इस घटना का मुख्य कारण थीं.फिलहाल, जिला अस्पताल में युवक और किशोरी दोनों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि ऐसी कोई और अनहोनी न हो। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.

Advertisements
Advertisement