मनोना धाम में दर्शन को आए युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम 

उत्तर प्रदेश बरेली जिले के आंवला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनोना धाम में दर्शन के लिए आए एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सतगुरु देव 28 वर्ष पुत्र राम अभिलाष निवासी गांव मगरिया थाना मटेला जिला बहराइच के रूप में हुई है.

Advertisement1

सतगुरु देव मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनके पिता उन्हें इलाज के आस में बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन करने 5 सितंबर को मनोना धाम लाए थे दर्शन के दौरान मंदिर में अत्यधिक भीड़ के चलते सतगुरु देव अपने पिता से बिछड़ गए परिजन कई घंटे तक उन्हें ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला थक हारकर उन्होंने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके दो दिन बाद 7 सितंबर की रात करीब 8:00 बजे कुंवरगांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली.

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की जब सतगुरु देव के परिजन पहुंचे तो शव की पहचान की गई जो उनका बेटा निकला. परिजनों का कहना है कि उन्होंने मनोना धाम और बाबा श्री खाटू श्याम के चमत्कारों के बारे में काफी सुना था उन्हें विश्वास था कि बाबा की कृपा से बेटे की मानसिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन अफसोस है कि अब उन्हें अपने बेटे का शव लेकर घर लौटना पड़ेगा परिवार में सतगुरुदेव के अलावा उनके दो और भाई हैं बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राथमिक जांच में युवक की मौत को ट्रेन दुर्घटना मान जा रहा है.

Advertisements
Advertisement