जांजगीर : पश्चिम बंगाल निवासी ऋषि राज सनातन साइकल से भारत भ्रमण पर निकले हैं और जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया गया.
इस यात्रा में वे भारत के सभी राज्यों की यात्रा करेंगे. इस यात्रा में विशेष रूप से 52 शक्तिपीठ, 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा कर रहे हैं. नशा मुक्ति, पर्यावरण, भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अलख जगा रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, आज के दौर में नशा, पर्यावरण, भारतीय सभ्यता और संस्कृति के तरह किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. इस दौर में नशा तो गंभीर समस्या है. युवा पीढ़ी नशा की ओर खींचे चले जा रहें हैं. इससे युवाओं का भविष्य दाव पर है.
इसे देखते हुए ऋषि राज सनातन, नशा मुक्ति, पर्यावरण, भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अलग पहचान दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल से निकलकर साइकल से भारत भ्रमण पर निकले हैं और साइकिल से ही देश भर के सभी राज्यों तक पहुंचने का उन्होंने लक्ष्य रखा है.
इस यात्रा की शुरुआत भारत भूटान सीमा से प्रारंभ कर वे असम, उड़ीसा, झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं और आगे मध्यप्रदेश होते हुए आगे की यात्रा करेंगे. इस दौरान बाबा बागेश्वर के साथ यात्रा करेंगे.
इस यात्रा में ऋषि राज सनातन 52 शक्तिपीठ, 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा के साथ ही अन्य तीर्थों की यात्रा भी करेंगे. इस तरह उनके इस सोच और जज्बे को लोग भी सलाम कर रहें हैं.