छात्राओं को चाकू दिखाकर डराने वाला युवक गिरफ्तार, रास्ते में रोककर करता था परेशान

बलौदाबाजार जिले के पलारी में स्कूली छात्राओं को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोसमंदी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रामेश्वर साहू पिछले कुछ दिनों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को परेशान कर रहा था।

आरोपी स्कूल जाने वाली छात्राओं को रास्ते में रोकता था और चाकू दिखाकर डराता था। इससे छात्राएं इतनी डर गई थीं कि कुछ ने स्कूल जाना कम कर दिया था। छात्राओं और अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, तो उसने जुर्म स्वीकार किया। उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया है। इी चाकू से वह छात्राओं को डराता था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement