श्योपुर में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, पैर फिसलने से हुआ हादसा…गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया शव

श्योपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगर घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब मछली पकड़ने गया युवक सीप नदी में डूब गया. हादसा उस समय हुआ जब युवक का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में जा गिरा. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

Advertisement

मृतक की पहचान मुकेश पुत्र चतुर्भुज रेंगर, निवासी वार्ड क्रमांक 20 मछली मार्केट, श्योपुर के रूप में हुई है. बताया गया कि मुकेश रोज़ाना की तरह मछली पकड़ने सीप नदी के किनारे गया था.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक का पैर फिसलने से यह हादसा हुआ. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisements