छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मछली पकड़ने गए युवक का शव बांध किनारे मिला। मृतक के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही घटना स्थल से 3 जोड़ी चप्पलें भी मिली है।
मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडुला स्थित बांध का है। 8 जुलाई मंगलवार सुबह बांध किनारे शव पड़ा देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है प्रीतराम गोटा (22 साल) 7 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे अपना मोबाइल घर पर छोड़कर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने निकला था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों से शुरू की तलाश
प्रीतराम ग्राम चिहरो का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक, जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। अगले दिन सुबह 11 बजे उन्हें शव मिलने की सूचना मिली।
मौके से 3 जोड़ी चप्पल बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से तीन जोड़ी चप्पलें बरामद हुईं। इससे आशंका जताई जा रही है कि मछली पकड़ने गए युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद प्रीतराम की हत्या कर दी गई होगी।
जांच जारी, डॉग स्क्वॉड की ली जा रही मदद – टीआई
थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि प्रीतराम बोरगाड़ी में कार्य करता था। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल जांच जारी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।