सोनभद्र : ओबरा में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.मृतक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ पार्टी की बात कहकर घर से निकले थे.परिजनों ने इस मौत को सामान्य नहीं मानते हुए इसे एक गहरी साजिश बताया है.गौरव के मुंह से झाग निकलता देख उनके परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए गहन जांच की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
मृतक गौरव कुमार की बहन रुचि कुमारी ने बताया कि गौरव बुधवार को सुबह करीब 11 बजे नाश्ता करने के बाद दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकले थे.दिन में कई बार फोन करने पर गौरव ने अपनी मां को बताया कि वह दोस्तों के साथ है। शाम 4 से 5 बजे के बीच, गौरव ने खुद अपनी मां को फोन करके बताया कि उसने खाना खा लिया है और वह जल्दी ही घर लौट आएगा.लेकिन, शाम होते-होते, रतन सिंह नाम के एक दोस्त ने गौरव के परिजनों को फोन कर बताया कि गौरव डिग्री कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास बेहोश पड़ा हुआ है.
सट्टे में लाखों के लेनदेन का आरोप
परिजनों के कहने पर गौरव को परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि सट्टे में लाखों के लेनदेन के विवाद के चलते गौरव को जहर दिया गया है.परिजनों ने बताया कि कुछ लड़के गौरव को लगातार परेशान कर रहे थे.उनका आरोप है कि गौरव को दोस्त पैसा देकर सट्टा खिलाते थे.यह सिलसिला पिछले डेढ़ साल से चल रहा था। गौरव की मां ने इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि उनका बेटा गलत संगत में फंसकर सट्टा खेलता है.
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.पुलिस इस मामले को हर पहलू से देख रही है और सट्टे के विवाद की बात को भी गंभीरता से ले रही है.मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस गौरव के दोस्तों और उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन पर सट्टे में लेनदेन का आरोप है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है.