Left Banner
Right Banner

पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंचे युवक की कब्रिस्तान में हत्या

मुरादाबाद: थाना नागफनी क्षेत्र में गला काटे मस्जिद के कब्रिस्तान में युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना दोपहर तीन बजे के आसपास की है.

जब यूसुफ नाम के युवक को 2-3 हमलावरों ने कब्रिस्तान के अंदर ही चाकू से गोद दिया. मुरादाबाद नागफनी थाना क्षेत्र मैराज वाली गली निवासी यूसुफ पुत्र रफीक जुम्मे की नमाज पढ़कर अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए कब्रिस्तान पहुंचा था. जहां पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने अकेला पाकर उसको घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर कर और गोली मार दी.

यूसुफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते थाना प्रभारी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साक्ष जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी करने पर मृतक यूसुफ़ के चाचा ने बताया बीते 20 दिन पूर्व यूसुफ के पिता रफीक की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी.

मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार, 40 दिन तक परिवार से कोई एक इंसान कब्र पर फातिहा पढ़ता है. थाना प्रभारी का कहना परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई टीमों को गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement