बिजनौर : चांदपुर थाना क्षेत्र के बुंदरा खुर्द गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक लापता युवक का शव गन्ने के खेत में लिप्टिस के पेड़ से लटका मिला. मृतक 17 मार्च से लापता था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
लाइब्रेरी गया था, फिर नहीं लौटा
मृतक की पहचान ग्राम बुंदरा खुर्द निवासी युवक के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, वह 17 मार्च को लाइब्रेरी जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस जांच में जुटी
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या और अन्य पहलुओं से जोड़कर जांच कर रही है। लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे है.