झुंझुनूं: कपड़े सुखाते वक्त करंट लगने से युवती की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया पावर हाउस के बाहर प्रदर्शन…50 लाख मुआवजा की मांग

झुंझुनूं: जिले के खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में शुक्रवार को कपड़े सुखाने के दौरान 33 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती मुस्कान पुत्री रसीद खान की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को पावर हाउस के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तार नीचे लटके होने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने, मृतका के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. घटना के समय मुस्कान छत पर कपड़े सुखा रही थी, तभी ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन के सम्पर्क में आकर झुलस गई. उसे तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना पर डीएसपी जुल्फीकार अली और थानाधिकारी जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन जारी रहा. मृतका चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और उसकी शादी जनवरी में तय थी. धरने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, सुनील कुमार नायक, इमरान कुरैशी, विष्णु नायक, इमरान तंवर, सतपाल खटाना, प्रदीप कुमार, रामौतार सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement