रायबरेली में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई, देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का जमा लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोडासी ग्राम निवासी राम लखन सोनकर की 18 वर्षीय पुत्री क्षमा देवी कि शुक्रवार को सुबह संदिग्ध परिस्थिति में ऊंचाहार उन्नाव रेल खंड के डलमऊ जंक्शन के कन्हा गांव के पास रघुराज सिंह से रायबरेली जा रही रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई.

मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. स्टेशन मास्टर अंकित सिंह ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट द्वारा मेमो देकर ट्रेन से कट कर मौत होने की सूचना दी गई है. घटना से ट्रेन के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. घटना के बाबत डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement