जसवंतनगर : सोशल मीडिया पर जसवंतनगर थाने का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.वीडियो में एक युवती थाने के अंदर रील बनाती नजर आ रही है.खास बात यह है कि इस दौरान थाने में तैनात दरोगा ललितकुमार चतुर्वेदी भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो 27 अगस्त को ‘किट्टू’ नामक इंस्टाग्राम यूजर की आईडी से अपलोड किया गया था. वीडियो अपलोड होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं.सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियाँ आ रही हैं.
कमेंट सेक्शन में ‘रुद्रपण्डित’ नामक आईडी से एक यूजर ने लिखा – “हबाबाजी रुकनी नहीं चाहिए.” इस पर थाने के अंदर रील बना रही लड़की ने जवाब दिया – “बिल्कुल नहीं.” इस तरह के कमेंट और जवाबों ने वीडियो को और अधिक चर्चा में ला दिया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कानून-व्यवस्था और थाने में अनुशासन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं.कुछ यूजर्स पुलिस विभाग के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं तो कुछ इसे हल्के-फुल्के अंदाज में मज़ाक और मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं.
स्थानीय स्तर पर भी यह मामला चर्चा में है.लोग पूछ रहे हैं कि आखिर थाने जैसे संवेदनशील स्थान पर रील बनाने की अनुमति कैसे मिल सकती है.