सुपाैल में सब्जी खरीद रहे जेई का युवक ने फोड़ डाला सिर, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

सुपौल : जिले के छातापुर बाजार में तकनीकी सहायक (जेई) के साथ एक युवक के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में युवक द्वारा जेई सिर पर हमला करने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया.

 

जानकारी के बाद बीडीओ डा. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार सहित कई अभियंता और कर्मी पहले सीएचसी फिर थाना पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. तत्पश्चात थाना पहुंचकर जख्मी जेई ने घटना की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जेई प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित हैं. बताया कि वे स्थानीय बाजार में खरीदारी करने गये थे. खरीदारी के बाद मोटरसाइकिल के पास जाने के क्रम में एक युवक से टकरा गए.

इसी क्रम में उसने अचानक सिर पर वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से भाग निकला. लेकिन युवक के भागने से पहले उसका फोटो भी ले लिया गया था. बताया कि आरोपी युवक की पहचान छातापुर पंचायत वार्ड संख्या दो निवासी मु.मुसन के रूप में की गई है. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि थाना में जख्मी जेई के द्वारा आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच करते हुए युवक को ढूढ़ रही है, इतना ही नहीं जेई पर हमले के बाद चर्चा का बाजार भी गर्म है.

 

Advertisements
Advertisement