सुल्तानपुर जिले में कुल्हाड़ी से युवक ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह एक घटना सामने आई, रजनू नाम के युवक ने अपने मामा के बेटे गुलफाम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

घटना सुबह के समय बाग में हुई, गुलफाम वहां बैठा हुआ था, ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी रजनू बेटा जयसू कुल्हाड़ी लेकर निकला था, मृतक गुलफाम बेटा स्वर्गीय भोकन ने उसे टोका.

इस पर रजनू ने विवाद शुरू कर दिया, गुस्से में आकर उसने गुलफाम के चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और एसओ कूरेभार शारदेंदु दुबे के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आरोपी रजनू का आपराधिक इतिहास रहा है, वह एक साल पहले ही जेल से छूटा था, उसने पहले देवरिया में पुलिस टीम पर हमला किया था, मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल का बच्चा छोड़ गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

एसओ शारदेंदु दुबे के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। आरोपी हिरासत में है और परिवार की शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement