भारत के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लगातार प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। पिछले कुछ समय से भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंड स्लाइड और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इन प्राकृतिक घटनाओं का अब कई लोग शिकार हो चुके हैं और अपनी जान गवां चुके हैं। इन हादसों में छत्तीसगढ़ के भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के तंगलींग में रायपुर के उरकुरा निवासी 37 वर्षीय पोषण आडिल की लैंडस्लाइड में दबकर मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, लेकिन ट्रैकिंग के दौरान अकेले ही निकल गया। यह हादसा पांच अगस्त को हुआ, जिसकी जानकारी स्वजनों को तीन दिन बाद मिली। हिमाचल प्रशासन ने शव को हरिद्वार भेजा, जहां स्वजनों की उपस्थिति में अंत्येष्टि की गई।
जानकारी के अनुसार, पोषण 31 जुलाई को पांच दोस्तों शिव, धनेश्वर, संजय, हरिशंकर और निखिल सिंह के साथ हिमाचल यात्रा पर निकला था। एक अगस्त को सभी दिल्ली पहुंचे और वहां से किन्नौर यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन में पोषण का स्लाट चार अगस्त का मिला, जबकि उसके दोस्त तीन अगस्त को निकल गए।
मृतक पोषण तंगलींग में रुका रहा और अगले दिन ट्रैक पर निकल पड़ा। 5 अगस्त की शाम 7:38 बजे दोस्तों से उसकी आखिरी बार बात हुई, जब वह गणेश गुफा के पास था। उसी दिन इलाके में लैंडस्लाइड और पानी के तेज बहाव की सूचना मिली। सात अगस्त को दोस्तों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बाद में मिली एक शव की पहचान पोषण आडिल के रूप में हुई। 8 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया। पोषण पेशे से पेंटर था और अपने परिवार के साथ उरकुरा में रहता था।