श्रावस्ती : गुडंबा इलाके की युवती की शादी तय होने से नाराज श्रावस्ती के भिनगा निवासी अस्तित्व उर्फ शरद सिंह ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी.युवती के होने वाले पति को भी जान से मारने की धमकी दी.इससे शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ गुडंबा थाने पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है.
युवती के पिता के अनुसार 10 जून को उनकी बेटी की कुछ अश्लील फोटो अस्तित्व ने उनके मोबाइल पर भेजी.उसने बेटी की शादी दूसरी जगह तय करने पर सारी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी.26 जून को फोटो फेसबुक पर अपलोड भी कर दी। इससे उनकी बेटी का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया। बावजूद इसके आरोपी की हरकतें बंद नहीं हुईं। जिसके चलते पीड़िता का पूरा परिवार परेशान है.
चार जुलाई को उसने फेसबुक के माध्यम से उनके होने वाले दामाद को जान से मारने की धमकी दी.पीड़िता के पिता के मुताबिक बेटी और उनके परिवार के साथ अनहोनी का जिम्मेदार अस्तित्व सिंह होगा, इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग की है मामले की शिकायत थाने में की गई है पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.